Table of Contents
Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030
Hi मित्रों , आजका article एक Stock का analysis पर आधारित है, Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030 .यह Stock की हम Fundamental एवं Technical analysis दोनों करेंगे और जानेंगे की यह Stock, long term Investments के लिए कैसा है ? ।
जयपुर, राजस्थान में मुख्यालय, वीजीएल को 1989 में “Vaibhav Gems Ltd” के रूप में शामिल किया गया था । और 2013 में, इसका नाम बदलकर “Vaibhav Global Ltd” कर दिया गया था।
कंपनी ने 1996-97 में Public issue किया था,और तब से एक संपन्न कंपनी जो , Electronics, Retailer Fashion, Gold Jewellery , Diamonds और Lifestyle products प्रक्रमण संसाधन के रूप में विकसित हुई है। भारत में यह BSE और NSE पर listed है।
> शेयर मार्केट में निवेश से पैसे कैसे बनाते हैं?
सबसे पहेले Fundamental Analysis करते है ।
Vaibhav Global Fundamental Analysis
Last Update: March 10, 2022
Vaibhav Global Stock का Price : 407 Rs.
इस कंपनी का मार्केट कैपिटल करीबन ₹ 7,010 Cr का है. यह एक Mid Cap कंपनी है. Stock का EPS ₹ 16.30 का है , इसका Book Value ₹ 65.3 है. इस company का face value 2.0 का है
Vaibhav Global Financial Ratio
PE ratio 26.30 का है , PB ratio 6.56 है , Debt/Equity 0.11 का है, PEG ratio 1.06
Div Yield 0.75% है, Return on Equity 31.70% है ।
कंपनी के पिछले ५ के Financial Annual Growth की बात करे तो,
पिछले ५ वर्षों में, कंपनी का Revenue CAGR १४.६१% की वार्षिक दर से बढ़ा है,
पिछले 5 वर्षों में, Net Profits CAGR 46.83% की वार्षिक दर से बढ़ी है और,
पिछले ५ वर्षों में, stock price में 1034% की बढ़ोतरी हुई है और इसने सालाना CAGR 69% से रिटर्न्स दिया है ।
कंपनी के Financial Annual Results की बात करे तो,
March 21 में कंपनी का Net Sales 28% grow हुआ है, पिछले साल March 20 के मुकाबले ।
March 21 में कंपनी का Profits 43 % grow हुआ है, पिछले साल March 20 के मुकाबले ।
Cash Flow का Growth Mar 2021 के साल में 52.60% रहा है, करीबन 325.80Cr,
और जो पिछले साल का 4.53% Growth था Mar 2020 में ,करीबन 213.50 Cr ।
Vaibhav Global Annual Results > Click Here
Vaibhav Global Share Holding Pattern

कंपनी के promoters का holding 58.1% का है ।
106 FIIs मिलके Total holding 21.43% का है ।
DIIs का holding 1.43% का है ।
3 Mutual Funds का Total holding 6.82% का है ।
Public का holding 12.22% का है ।
कंपनी ने अब तक , कोई भी शेयर्स Pledged नहीं किये है ।
Vaibhav Global Future Prospects
कंपनी ने पिछले ५ सालो में एक बहेतरिन Growth दिखाया है Net Sales और Net Profits में और आने वाले सालो में भी यह अच्छा Growth दिखायेगा ।
आज भारत लगभग US $37 बिलियन के Gems और Jewellery निर्यात करता है और लक्ष्य कुछ वर्षों में US $70 बिलियन का निर्यात उद्योग बनाना है ।
कंपनी अपने inventory को लगातार अपग्रेड कर रही है, और कंपनी लगातार अपने उत्पादों और कच्चे माल को अछे से पहचान कर के, 30+ देशों में फैले उनके वैश्विक सोर्सिंग नेटवर्क का लाभ उठा रही है ।
कंपनी का एक चुस्त संगठन , उनके ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझने , ग्राहकों की उभरती मांगें और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं । कंपनी ने US में 22% की वृद्धि कर US $ 234.9 मिलियन , जबकि UK में 32% बढ़कर £ 80.2 मिलियन तक का बिज़नस किया।
यही सब के कारन Vaibhav Global Ltd कंपनी का भविष्य काफी उज्वल दिख रहा है ।
Vaibhav Global Technical Analysis

Technical Chart में आप देख रहे हो, यह एक Weekly Chart है।
Chart में आप देख रहे हो, Current Price 407 रुपए के करीब है, और Stock अभी 0.618 के Fibbonacci Level पर support ले रहा है।
आपको Lum Sum Investment करना हो तो, आप इस लेवल पर 35% amount का invest कर सकते हो … यानि, मान लो की आपको Total १०० शेयर लेना है तो, आप यहाँ सिर्फ ३५ शेयर्स ले ।
यह Stock अगर 0.50 Fibonacci Level तक निचे आए करीबन 579 रुपए, तब आपको 30% Investment करना है।
अगर यह stock 0.682 Fibonacci Level तक निचे करीबन 470 रुपए तक आये ,तब बाकी के 35% amount को invest कीजिए।
यह Stock में एक साथ Investment नहीं करना है। क्योंकि बहुत ही Short Run में यह Stock 110 रुपए से 1050 रुपए तक बड़ा है, और यह Stock, 0.682 Fibbonacci Level तक correction में आ सकता है।
अगर यह Stock , 310 रुपए के लेवल को अगर break करता है तो, कम्पनी के कुछ Fundamental data में change हो रहे हैं, ऐसा संकेत होगा।
तो यहां आप Stop-Loss करके यह Stock से अपना Investments बाहर निकल सकते हो।
यह Stock में, SIP की तरह Investments कर सकते हो। हर महीने आपको इसमें SIP करके , एक लंबे समय तक इसमें Investments कर सकते हो । क्योंकि यह एक अच्छा Fundamental Stock है और इसके Prospects भी काफी अछे है।
Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030
Company के stock price में पिछले ५ सालों में 69% CAGR के दर से returns दिया है।
एक Hypothetical Analysis के तहत , अगर यह Stock सिर्फ 20% CAGR से returns अगले १० साल देता है तो …
Price Target For …
Vaibhav Global Share price target 2022 – Target Price : ₹650
Vaibhav Global Share price target 2025– Target Price : ₹1250
Vaibhav Global Share price target 2030– Target Price : ₹2400
यह टारगेट तभी आ सकते है की, जब कंपनी अपना growth आने वाले सालो में बरक़रार रख सके, इसके लिए आपको आने वाले सभी Financial Results के उपर ध्यान देना होगा । जब तक कंपनी अपना ग्रोथ बनाये रखता है आपको अपना investments बनाये रखना है।
यह था हमारा Stock Analysis for Vaibhav Global Ltd
उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030 जरुर पसंद आया होगा। इसे पढ़ने के बाद, आप आसानी से शेयर मार्केट में निवेश से एक Passive Income कर पाओगे ।
यदि आपको इस article को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का doubt हो तो या कोई suggetion आप देना चाहते हो तो , आप नीचे हमे comments लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह post पसंद आया हो , या कुछ नया सीखने को मिला हो तो Please इस post को अपने Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share करना न भूलिए ।
धन्यवाद
जय हिन्द
यह पढ़े > IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Yes Bank Share price target 2022, 2025, 2030
यह पढ़े > Zomato share price target 2021, 2022
> 10-Top Trading rules in stock market – १० शेयर बाजार में शीर्ष ट्रेडिंग के नियम
> 90% लोग share market में क्यों fail हो जाते हैं?
> What is a share market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है?
> Technical Analysis Vs Fundamental Analysis तकनीक विश्लेषण Vs मौलिक विश्लेषण
Disclaimer:
लेखक की कमेंट्स पूरी तरह से बाजार सहभागियों / ट्रेडर्स / इन्वेस्टर्स को शिक्षित करने के उद्देश्य से की जाती हैं । और उन्हें अभिनय करके अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि इन टिप्पणियों को तैयार करने में उचित सावधानी बरती गई है, लेकिन इन कमेंट्स पर ट्रेडिंग और इन्वेस्मेंट्स करने के परिणामस्वरूप आने वाले कोई भी परिणामों के लिए लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं मानी जाएगी।
यहाँ दी गयी कोई भी Comments लेखक का एक Personnel views है, जो भविष्य में गलत भी हो सकता है, तो उसपे Act होने से पहले, आप अपने adviser की सलाह अवश्य ले
Author’s comments are solely made with the purpose to educate the market Participants / Traders / Investors and enable to them to derive maximum benefits by acting them. While due care has been taken in preparing these comment, no responsibility will be assumed by the author for the consequences whatsoever, resulting out of acting on these comments.
Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.
Uflex share Kaisi Company hai ismein is Samay investment kar sakte hain ya nahin
Uflex, fundamentally और technically अच्छी है , पर पिछले दो साल में कंपनी का Debt डबल हुआ है.
हाल में निवेश कर सकते है,पर कम मात्रा में.