Tata motors share price target 2022- तक करीबन ₹610 से ₹700 तक पहुच सकता है , loss में होने के बावजूद
मेरे प्यारे मित्रों , आज का हमारा topic Tata motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – यह देश की एक अग्रणी नामी Automobile manufacture कंपनी है. पिछले साल में Tata motors का शेयर Outperformer रहा है और हम आज इस कंपनी की एनालिसिस करेंगे और जानेंगे की इस कंपनी का भविष्य में कारोबार कैसे रहने वाले है. और आने वाले सालो में Tata motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक टारगेट क्या होने वाले है? यही सब आज के टॉपिक में जानने की कोशिस करेंगे ।
आज हम Tata motors company Analysis विस्तार से करेंगे. और जानेंगे की यह शेयर , भविष्य में पैसा कमा के देगा या नहीं ?
Table of Contents
Tata motors share price target
Last Update: 26 March 2022
Tata motors share target price for Next two weeks, stock analysis forecast data as per our Analysis
Date | Target 1 forecast | Target 2 forecast |
28 March 2022 to 03 April 2022 | ₹445 | ₹465 |
04 April 2022 to 10 April 2022 | ₹455 | ₹480 |
Average target price between 28 March 2022 to 10 April 2022 | ₹417 | ₹480 |
यह पढ़े > Vodafone Idea share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Tata motors की कुछ जानकारी (BSE: 500570 । NSE: TATAMOTORS)
Tata motors, Tata group की और देश की एक अग्रणी नामी Automobile निर्माता कंपनी है, जो विविध प्रकार के वाहनों को बड़ी संख्या में बनाने की क्षमता रखता है, जैसे की Cars, trucks, buses और रक्षा वाहनों आदि.Tata motors अपने subsidiaries और associate companies के जरिये दुनिया के काफी मुल्को में अपना कारोबार कर रही है, मुल्कों जैसे की यूके, चीन, ब्राजील, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रिया आदि.
Tata motors, अपने Joint Ventures जैसे मजबूत global network के माध्यम से, UK में जगुआर लैंड रोवर और South Korea में टाटा देवू का संचालन भी करती है ।
Tata motors ने 2004 में, South Korea की सबसे बड़ी trucks निर्माता कंपनी Daewoo Commercial Vehicles को ख़रीदा था और 2008 में Jaguar & Land Rover को Ford के पास से ख़रीदा था.
Tata motors कंपनी, आज पेट्रोल एवम डीजल वाहनों के इलावा अब Electrical Vehicles (EV) को भी बनाती है और आज EV बनाने वाली सबसे बड़ी निर्माता कंपनी बन चुकी है .फ़िलहाल Tata motors EV के पोर्टफोलियो में Cars, Buses और Trucks भी बनते है.
Tata Tigor EV और Tata Nexon EV उसकी EV cars के model है, जिसकी काफी टाइम से मार्केट में अच्छी बिकवाली हो रही है और March 2022 में एक नयी Car – Tata Altroz EV (5 seater) को launch करने वाली है. EV Truck में बात करे तो Tata Ultra T7 एक अच्छा model है जिसका sales भी काफी अच्छा है.
यह पढ़े > Yes bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Tata motors Fundamental Analysis
Tata motors का आज का Market Capital करीबन ₹ 1,77,337 Crore का है. Face value ₹ 2.0 का है. Share का EPS – 40.29 का है,जो स्ट्रोंग Nagetive है . Book Value ₹ 135 का है, जो स्ट्रोंग Positive है. PE ratio -13.18 और PB ratio: 3.62 का है. Div Yield: 0 % क्योकि पिछले कई सालो में कंपनी ने कोई भी dividend नहीं दिया है।
Tata motors Annual Results
Tata motors का ख़राब प्रदर्शन 2019 से सुरु हुआ Cars sales में काफी बड़ी गिरावट आई और उसके बाद Corona virus के प्रकोप के कारन Cars और दुसरे वाहनों के विक्री में काफी गिरावट देखने मिली, जिसके कारन 2020, 2021 के Balance Sheet में loss दिखाई दिया।
Tata motors का 2021-2022 का साल काफी बहेतर रहा है. EV के sales में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2022 में revenue में 17-20% बढ़ोतरी होने की सम्भावना है ऐसा दिखाई दे रहा है। FY22 साल में , JLR के Sales में 20% की बढ़ोतरी होने का अंदाज़ है और market share 4.40% से बढ़कर 6.00% हो जाएगी. (Positive News)
Tata motors का घरेलु market का भी Sales में काफी इज़ाफा हुआ है और हाल ही में Tata motors ने सभी वाहनों का Prices को 2.5% बढाया है, जिसका effects आने वाले फाइनेंसियल years के balance sheet में दिखाई देगा. (Positive News)
Tata motors का Cash Flow काफी अच्छा 29000 करोड़ का है (Positive News)
Tata motors Annual Results > Click Here
Tata Motors Share Holding Pattern

Promoter’s का holding 46.41% का है, जो काफी अच्छा होल्डिंग है। 546 FIIs मिलके Total holding 13.35% का है। DII का holding 1.03% है। 49 Mutual Fund का holding 6.50% है। Non Institution Retails का holding 26.80% का है। Insurance Company का holding 5.91% का है। Tata motors काकोईभी शेयर्स Pledged नहीं है।
Best share to buy today : Loss में होने के बावजूद , क्यों Tata motors शेयर ख़रीदने जैसा है ?
>पहला कारण है, Tata Motors के भविष्य बारे में किए गए Investment के Planning. EV वाहनों के बढ़ती डिमांड और सेल्स को ध्यान में रखते और कंपनी को EV पोर्टफोलियो में नए लेवेल्स पर ले जाने के लिए, कंपनी ने TPG Rise Climate के साथ Investment का agreement किया है , जिसमे TPG Rise Climate ने Tata Motors में EV निर्माण के लिए Invest करेगी और 2022 के अंत तक पूरा Fund कंपनी को मिल जायेगा।
> दूसरा कारण है , Tata Motors ने हाल ही में 10000 EV Units की बिकवाली का आकड़ा छू लिया है, जो कंपनी की बड़ी उपलब्धि है और आनेवाले 5 सालो में कंपनी 10 नए EV पोर्टफोलियो को launch करने वाली है और Tata Power के साथ मिलकर Charging का बड़ा Infrastructure बनाने वाली है , जो कंपनी को एक नयी उचाई तक लेके जाएगी ऐसा दिखाई दे रहा है।
> तीसरा कारण है , यही सब फ्यूचर के प्लानिंग , घरेलु और JLR का market share का कब्ज़ा बढ़ना और फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट agreement ,यह सब के कारन ,Tata Motors का शेयर प्राइस ने पिछले 3 सालों 44% CAGR और पिछले 1 साल में 175% बढ़ा है. यह सब आने वाले फ्यूचर का projection को दर्शाती है ।
तो यह थे Tata motors के Fundamental reasons, Best share to buy के लिए ।
अब हम Tata motors की Technical Analysis करते है।
Tata motors Technical Analysis

Tata motors का Technical Monthly Chart है. Feb 2015 में, Tata motors ने आल टाइम हाई बनाया था @ 605 का, पर उसके बाद यह डाउन फॉल होते होते March 2020 में इसने अपना लो @ 63.50 का बनाया. उसके बाद Tata motors की Fundamental उडान चालू हुई और November 2021 में 536 का हाई बनाकर हल में 500 के करीबन चल रहा है . हाल में रहे प्राइस इस बात को दर्शाता है की, आनेवाले अनधुनी फंडामेंटल काफी बहेतरिन आने वाले है ,ऐसा दिखाई दे रहा है।
Major Trend : UP side (Change only below ₹270)
Intermediate Trend: UP Side (Change only below ₹395)
Short term Trend: UP side (Change only below ₹447)
Chart दर्शाता है की, Tata motors price में Long Term UP trend में लम्बा प्राइस का टारगेट को छू ने की शुरुआत हो गयी है और अगर प्राइस आल टाइम हाई 605 के उपर जायेगा, तब यह ओर भी confirm हो जायेगा।
यह पढ़े > IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Tata motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Techno- Funda Analysis prediction,
Tata motors share price target 2022
हाल ही में Tata motors ने सभी वाहनों का Prices को 2.5% बढाया है, जिसका effects आने वाले फाइनेंसियल years के balance sheet में दिखाई देगा. Tata Motors share price target 2022 अंत तक करीबन ₹610 से ₹700 तक पहुच सकता है।
Tata motors share price target 2023
अगर Tata Motors में Fundamental data का अच्छा बदलाव यानि revenue में सालाना 17-20% बढ़ोतरी होने की सम्भावना Tata Motors share price target 2023 तक शेयर ₹760 से ₹880 पहुच सकता है ऐसा दिखाई दे रहा है ।
Tata motors share price target 2025
Tata Motors कंपनी, आनेवाले 5 सालो में कंपनी 10 नए EV पोर्टफोलियो को launch करने के कारन यह Tata Motors share price target 2025 तक ₹1200 से ₹1450 तक पहुच सकता है, एसा दिखाई दे रहा है ।
Tata motors share price target 2030
Tata Motors, EV निर्माण में बड़े पहमाने पर invest कर रही है जिसका revenue आने वाले कई सालो के balance sheet देखने मिलेगा, ऐसा दिखाई दे रहा है, जो Tata Motors share price target 2030 तक, यह शेयर को ₹4000 से ₹5500 प्राइस तक पहुचता दिख रहा है ।
Tata motors share price target Table
Last Update: March 7, 2022
2022 | पहला टारगेट ₹610 – दूसरा ₹700 |
2023 | पहला टारगेट ₹760 – दूसरा ₹880 |
2025 | पहला टारगेट ₹1200 – दूसरा ₹1450 |
2030 | पहला टारगेट ₹4000 – दूसरा ₹5500 |
Tata motors share price target by Motilal Oswal
Motilal Oswal ने Tata motors share price target , प्राइस का लक्ष ₹ 565 रखा है – 2 Nov 2021
(Source: moneycontrol.com)
Tata motors share price target by Sharekhan
Sharekhan ने Tata motors share price target तक, प्राइस का लक्ष ₹ 610 रखा है – 2 Feb 2022
(Source: moneycontrol.com)
यह पढ़े > Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030
मित्रो , हम Tata Motors के Fundamental और Technical data में अगर कोई बड़ा बदलाव आएगा तो , हम उसे नए Post में Update अवश्य करेंगे।
FAQ
यदि आपको इस Article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का Doubt हो तो, आप नीचे हमे Comments में लिख सकते हैं ।
For Share Analysis Disclaimer > Please Click Here
धन्यवाद
जय हिन्द
Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.