IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
मित्रों , आज का topic IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030, एक अच्छी Goverment Enterprise Company का एनालिसिस के ऊपर है. IRFC जिसका पूरा नाम Indian Railway Finance Corporation Ltd है ।
आज हम Fundamental और Technical Analysis, दोनों तहर की Analysis करेंगे और जानेंगे की यह Stock में Investments करने जैसा है या नहीं? और IRFC share price target क्या होगा ?।
IRFC share price target
Last Update: 10 April 2022
IRFC share target price for the Next two weeks, stock analysis forecast data as per our Analysis
Date | Target 1 forecast | Target 2 forecast |
11 April 2022 to 17 April 2022 | ₹22.5 | ₹23.25 |
18 April 2022 to 24 April 2022 | ₹23.00 | ₹24.25 |
Average price range between 11 April 2022 to 24 April 2022 | ₹21.25 | ₹24.25 |
IRFC share की कुछ जानकारी ( NSE: IRFC | BSE: 543257 )
IRFC , का पब्लिक इशू 25-26 Rs. के price से January 2021 में आया था। IPO का size Rs.4600 Crore का था । यह एक Finance/NBFC Company है, जो भारतीय रेलवे को अपने Assets को leas पर देती है। इंजनों, यात्री डिब्बों और वैगनों की खरीद के लिए और भारतीय रेलवे की infrastrucure Assest के लिए भी Finance करती है । IRFC ने RBI से NBFC-Infrastrucure Finance Company का रजिस्ट्रेशन भी करवाया है ।
IRFC ने पिछले ३ सालो में अपने Assets में काफी अच्छा growth किया है , March 17 में 1,20,000 Crore की Assets, 22% CAGR सालाना बढ़कर March 20 में 2,66,000 Crore हो गयी है ।
हाल ही में , IRFC ने November 2021 में Interim Dividend करीबन 0.77% per share अपने Share holder को दिया है, जो आज के Market भाव पर 7.31% का Dividend Yield होता है । (यानि आज के Bank Interest Rate से भी ज्यादा )
तो अब हम Fundamental और Technical Analysis दोनों करते है ।
यह भी पढ़े > Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
IRFC Fundamental Analysis
Share Price of IRFC : ₹ 23.2
कंपनी का Market Capital करीबन ₹ 30,254 Crore का है, Face value ₹ 10.0 का है । Share का EPS 4.23 का है, जो काफी attractive है । Book Value ₹ 29.8 है, जो Face value से करीबन तिन गुना है ।
IRFC Financial Ratio
PE ratio: 5.47(Very Low) और PB ratio: 0.78 का है जो total Industry Avs.से काफी कम है ।
PEG ratio: 0.00 है बताता है की stock का price काफी fair है ।
Div Yield: 7.31 % जो इस शेयर को खरीदने के लिए attract करती है ।
Return on Equity: 11.35 % है जो attractive है यानि Total Equity पर 11.35%company कमा रही है ।
Net NPA: 0.00 % क्योकि IRFC का सारा exposer भारतीय रेलवे का है जिसका payment , company को time पर मिल जाता है ।
IFCR के Financial Annual Results (Standalone Figures)
March 21 में IFCR का Net revenue ₹15700 Crore है जो March 20 के Net revenue ₹13421 Crore का था, जो 17.51% बढ़ा है, पिछले साल के मुकाबले. जो काफी अच्छा growth कह सकते है । (+Positive )
March 21 में IFCR के Net Profit में 39 % की बढ़ोतरी हुई है, March 21 में 4416 Crore का Profit हुआ है , जो पिछले साल March 20 में 3192 Crore था , जिसे एक बढ़िया प्रॉफिट कह सकते हो । (+Positive )
Cash Flow: पिछले साल March 20, से ज्यादा Cash Flow इस साल करीबन ₹ 295 Crore का रहा है । (+Positive )
IRFC Annual Results > Click Here
IRFC Share Holding Pattern

Promoter’s यानि President of India का holding 86.36 % का है ।
41 FIIs मिलके Total holding 1.06% का है ।
3 Mutual Fund का holding 2.08% है ।
Non Institution Retails का holding 9.40% का है ।
Insurance Company का holding 1.11% का है ।
IRFC ने, कोई भी शेयर्स Pledged नहीं किये है ।
Best share to buy today for Begginners – क्यों IRFC शेयर ख़रीदने जैसा है ?
> पहला कारण है, Future Growth, IRFC हर साल ,अपने Assets को सालाना 22% CARG रेट से काफी तेजी से बढ़ा रही है, जो वह Assets को Leas पर दे कर, आने वाला revenue से , IRFC का Net Profit काफी तेजी से बढ़ने वाला है ।
> दूसरा कारण है , High dividend yield यानि की 7.31% का है ,जो हाल में चल रहे Interest Rate से ज्यादा है, जो इस शेयर को खरीदने के लिए काफी attract करता है ।
>तीसरा कारण है , IRFC Fundamentally काफी strong company है. March 21 में कंपनी ने Revenue में 18% और Net Profit में 39% वृद्धी की है . Company का P/E ratio 5.47 का है जो very Low और Attractive है Invest करने के लिए ।
तो यह थे IRFC के Fundamental reasons, Best share to buy के।
अब हम IRFC की Technical Analysis करते है ।
यह भी पढ़े > Vaibhav Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
IRFC Technical Analysis

Technical Chart में आप देख रहे हो, यह IRFC का एक Daily Chart है।
29 January 2021, में IRFC की listing हुई थी करीबन ₹25 में , तब से लेके आज तक share price करीबन sideways रहा है । Chart में , उपर में ₹26.70 का High बनाया है और निचे में ₹20.80 का Low बनाया है. Trend काफी समय से consolidations phase में रहा है ।
Major Trend: Side Ways (Change only above ₹26.70 and Below ₹20.80 )
Intermediate Trend: Side Ways (Change only above ₹26.70 and below ₹20.80)
Short term Trend: Downside (Change only above ₹26)
Chart दर्शाता है की, जब IRFC का price, ₹26.70 का level के ऊपर जायेगा तब, real UP Trend दिखायी देगा ।
Technically आप इस level पर खरीद सकते हो और इसका support level @ 21 के पास आये तो वहा जमकर खरीद कर सकते हो ।
यह भी पढ़े > Zomato Share Price Target 2021,2022
मित्रों ,
IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
IRFC का Strong Fundamental Future और Technical Analysis prediction यह दर्शाता है की ….
IRFC share price target 2022 के अंत तक यह शेयर का price करीबन Rs.45-55 तक पहुच सकता है। IRFC ने पिछले साल में प्रॉफिट में @ 40% का grow हुआ है, जिसको देखते IRFC share price target 2023 में यह शेयर Rs.65-80 तक पहुच सकता है एसा दिख रहा है और IRFC share price target 2025 तक Rs.105 – 135 पहुच सकता है । अगर Fundamental growth और Technical data का टारगेट सही चला तो यह शेयर का प्राइस IRFC share price target 2030 के तक Rs.250 -325 पहुच सकता है एइसा दिख रहा है ।
IRFC share price target Table
2022 | पहला टारगेट ₹30 – दूसरा ₹40 |
2023 | पहला टारगेट ₹55 – दूसरा ₹70 |
2025 | पहला टारगेट ₹95 – दूसरा ₹115 |
2030 | पहला टारगेट ₹210 – दूसरा ₹285 |
मित्रो , हम IRFC के Fundamental और Technical data में अगर कोई बड़ा बदलाव आता है तो , हम उसे नए Post में Update करते रहेंगे ।
FAQ
- क्या IRFC के शेयर को लंबी अवधि यानि १० साल तक के लिए खरीद सकते है ?
- जी हा , IRFC कंपनी का पिछले ५ सालो में Revenue 17 % CAGR और profit 40% CAGR रेट से grow किया है और आने वाले कई सालो तक इस तहर ही grow करती रहेगी एइसा दिख रहा है , इस बात को ध्यान में रखते हुए , IRFC के शेयर को लंबी अवधि यानि १० साल तक के लिए खरीद सकते है.
- IRFC कंपनी क्या है और यह क्या काम करती है?
- IRFC जिसका पूरा नाम Indian Railway Finance Corporation Ltd है I यह एक Finance/NBFC Company है, जो भारतीय रेलवे को अपने Assets को leas पर देती है। इंजनों, यात्री डिब्बों और वैगनों की खरीद के लिए और भारतीय रेलवे की infrastrucure Assest के लिए भी Finance करती है । IRFC ने RBI से NBFC-Infrastrucure Finance Company का रजिस्ट्रेशन भी करवाया है ।
यदि आपको इस Article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का Doubt हो तो, आप नीचे हमे Comments अवस्य कर सकते हैं ।
धन्यवाद
जय हिन्द
Disclaimer
लेखक की कमेंट्स पूरी तरह से बाजार सहभागियों / ट्रेडर्स / इन्वेस्टर्स को शिक्षित करने के उद्देश्य से की जाती हैं । और उन्हें अभिनय करके अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि इन टिप्पणियों को तैयार करने में उचित सावधानी बरती गई है, लेकिन इन कमेंट्स पर ट्रेडिंग और इन्वेस्मेंट्स करने के परिणामस्वरूप आने वाले कोई भी परिणामों के लिए लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं मानी जाएगी।
यहाँ दी गयी कोई भी Comments लेखक का एक Personnel views है, जो भविष्य में गलत भी हो सकता है, तो उसपे Act होने से पहले, आप अपने adviser की सलाह अवश्य ले
Author’s comments are solely made with the purpose to educate the market Participants / Traders / Investors and enable to them to derive maximum benefits by acting them. While due care has been taken in preparing these comment ,no responsibility will be assumed by the author for the consequences whatsoever resulting out of acting on these comments.

Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.
Perfect stock for long term without more Risks, regular dividend paid, more than bank fixed deposit….so more safety so you may take calculative risk in this monopoly stock…I have 22000 share last one year ,my target 100000 share 31December 2026 in my portfolio….
Yes, IRFC is a good investment for the long term.
I also prefer to invest in Yes Bank also
Good results will be coming in next 1-2 year.