5 Best share to buy for long term in India – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 – Tata Power Company Ltd , Deepak Nitrite Ltd, State Bank of India, Amara Raja Batteries Ltd, CDSL
नमस्कार प्यारे मित्रों, आज के इस टॉपिक्स भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 में हम बात करने वाले है उन शेयर्स की जो चल रहे 2022 के एक मजबूत और अच्छा रिटर्न्स देने की क्षमता रखते है । शेयर मार्केट में ऐसे तो काफी बढ़िया शेयर उपलब्ध है, पर हम उनमे से 5 शेयर्स के बारे में संक्षिप्त में बताएँगे, जो आने वाले समय में इन्वेस्टर्स को एक अच्छा और बढ़िया रिटर्न्स दे सकता है।
आज हम जो भी शेयर का चर्चा करेंगे वह सब आने वाले समय में उनका बिज़नस काफी फैलता हुआ दिख रहा है और भविष्य में इनके प्राइस में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना दिख रही है. तो चलिए इन शेयर्स के बारे में समजने की कोशीस करते है।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022
Tata Power Company Ltd । Tata Power share price target 2022

(BSE: 500400 । NSE : TATAPOWER):
Tata Power, Tata group की और देश की एक अग्रणी नामी Power की उत्पादन करने वाली कंपनी है. Tata Power के बहुत सारे Thermal, Hydro, Renewable energy के प्लांट्स, भारत में अलग अगल स्थान पर है. Tata Power करीबन @12800 MW बिजली का उत्पादन करती है।
कंपनी का 2030 तक, कुल बिजली उत्पादन का 70% Renewable energy से करने का लक्ष रखा है और 2050 तक ,कंपनी को Carbon Neutral बनाने का लक्ष है।

Tata Power लार्ज कैप्स है और Market Capital करीबन ₹73,429 Crore का है.
> Tata Power का पिछले 3 साल का Revenue का ग्रोथ @7% CAGR सालाना के बढ़ा है आर पिछले 3 साल का Net Profit का ग्रोथ 9.5% CAGR सालाना के बढ़ा है, जो काफी सीमित दायरे में रहा है ।
> Tata Power के आने वाले FY22 साल के रिजल्ट में Revenue में 16% बढ़ने की उम्मीद है और प्रॉफिट में 25%-30% बढ़ने की संभावना है ।
> कंपनी ने भविष्य के नए बिज़नस जैसे EV Stations, Solar Rooftop, Solar Pumps, Microgrids, Home Automation में अपना हिस्सा बड़े लेवेल्स पर बढाती जा रही है जो कंपनी को आने वाले सालो में एक नया शिखर पर पहुचाएगी ऐसा नजर आ रहा है।
> हाल में Tata Power का P/E ratio @47 है, जो थोडा हाई है, इसे आप करेक्शन में निवेश कर सकते है।
Tata Power कंपनी की भविष्य का ग्रोथ देखते हुए, Investors को एक अच्छा रिटर्न्स आने वाले समय में मिलते दिख रहा है ।
Deepak Nitrite Ltd । Deepak Nitrite share price target 2022

(BSE: 506401 । NSE: DEEPAKNTR):
Deepak Nitrite Ltd- भारत की एक लार्ज कैप्स कंपनी और जो गुजरात में स्थित रासायनिक के निर्माण की कंपनी है। कंपनी एक आर्गेनिक, इनोर्गानिक, और स्पेशिलिटी केमिकल के अग्रणी निर्माता है और काफी तरह के इंटरमीडिएट केमिकल भी बनाती है, जो एक्स्प्लोसिव, पेंट्स, कॉस्मेटिक, पॉलिमर, ऑप्टिकल, ब्राइटेनर्स और अन्य आदि में उपयोग होते है ।

>Deepak Nitriteकंपनी ने पिछले 3 साल में Revenue को 38% CAGR सालाना रेट से बढ़ाया है, जो एक बढ़िया ग्रोथ कह सकते हो और Net Profit को 111% CAGR सालाना रेट से grow हुआ है ,यह एक constitant growth है।
> Deepak Nitrite के हाल में चल रहे वर्ष यानि के FY22 साल में Revenue में करीबन @30-40% की बढ़ोतरी होने के संकेत है और मुनाफा में करीबन @40-50% की बढ़ोतरी होने के पुरे संकेत है, यह साल कंपनी का अच्छा रहने वाला है।
> Deepak Nitrite ने बेसिक केमिकल्स और स्पेशलिटी केमिकल्स सेगमेंट में करीबन ₹1000 करोड़ का Investments किया है और कंपनी का ब्राउनफील्ड का विस्तार करीबन पूरा होने पर है, जिसमे IPA का Production Capacity को दो गुना यानि @60,000 MTPA किया गया है। इसकी वजे से आने वाले सालो में Deepak nitrite कंपनी के Revenue में मजबूती आने वाली है।
> हाल में Deepak Nitrite का P/E ratio @32 है, जो normal है, इसे आप हाल में या करेक्शन में निवेश कर सकते है।
आने वाला समय Deepak Nitrite के लिए काफी bumper रहेगा, एसा दिख रहा है और Investors को एक अच्छा बढ़िया रिटर्न्स आने वाले समय में मिलते नजर रहा है.
State Bank of India । Sbi share price target 2022

(BSE: 500112 । NSE: SBIN):
SBI-State Bank of India , एक पब्लिक सेक्टर बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस देने वाली भारत की सबसे बड़ी PSU बैंक है और SBI ने Fortune 500 में अपना स्थान प्राप्त किया है । SBI बैंक के करीबन 45 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स और 22000 से ज्यादा बैंक की शाखाए है, 62617 ATMs और 71,968 BC( व्यापार संवाददाता) outlet है।

>SBI , बैंक का पिछले ३ साल में Revenue का ग्रोथ आप देखे तो , करीबन CAGR 6.5% के रेट से बढ़ा है और पिछले ३ साल में Profit का ग्रोथ CAGR 89% के रेट से बढ़ा है यह एक बढ़िया परफॉरमेंस था ।
> SBI बैंक का आने वाले FY22 में Revenue की ग्रोथ 8% से 12% बढ़ने की उम्मीद है FY21 के मुकाबले, और Net Profit में 50% से 60% की वृद्धि होने का अनुमान है, जो एक अच्छा रिजल्ट कह सकते हो।
> SBI बैंक के आने वाले सालो में Retails लोन, Gold Loan में आ रही डिमांड और इकोनोमी में सुधार के वजे से आने वाले 2030 तक, Loan booking करीबन @16% CAGR दर से बढ़ने वाली है, ऐसा अनुमान नजर आ रहा है, जो बैंक के Interest की कमाई में मजबूत बढ़ोतरी करेगा।
> हाल में SBI बैंक का P/E ratio @13 है, जो काफी attractive है, इसे आप हाल में और करेक्शन में निवेश कर सकते है।
SBI बैंक के भविष्य की कमाई को देख कर लगा रहा है की, यह Investors को एक अच्छा और बढ़िया रिटर्न्स दे सकता है, एसा दिख रहा है।
Amara Raja Batteries Ltd । Amara raja batteries share price target 2022

(BSE: 500008 NSE : AMARAJABAT)
Amara Raja Batteries , Amara Raja Group की प्रमुख कंपनी है और भारतीय भारतीय storage battery industry से है। यह एक लीड-एसिड बैटरी के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है और Industrial and Automotive दोनों में उपयोग होती है।

> Amara Raja Batteries का पिछले 3 साल का Revenue का ग्रोथ @6% CAGR सालाना के बढ़ा है आर पिछले 3 साल का Net Profit का ग्रोथ 11% CAGR सालाना के बढ़ा है, जो काफी सीमित दायरे में रहा है।
> Amara Raja Batteries का आने वाले FY22 में Revenue की ग्रोथ 12% बढ़ने की उम्मीद है FY21 के मुकाबले, और Net Profit में 15% की वृद्धि होने का अनुमान है, जो एक अच्छा रिजल्ट कह सकते हो।
> Amara Raja Batteries , बढती जा रही EV कार्स , स्कूटर की डिमांड से, बैटरी निर्माण कंपनीयो को आने वाले सालो में काफी लाभ मिलने वाला है , इसलिए चित्तूर सुविधा में कंपनी की तीसरी बैटरी निर्माण इकाई आ रही है जो कंपनी के बैलेंस शीट को नए उच्चाई पर लेके जाएगी।
> हाल में Amara Raja Batteries का P/E ratio @16 है, जो Attractive है, इसे आप हाल में या करेक्शन में निवेश कर सकते है।
कंपनी के काफी अच्छे फ्यूचर को देखते,भविष्य में इन्वेस्टर्स को एक अच्छा returns मिल सकता है।
Central Depository Services (India) Ltd । CDSL share price target 2022

(NSE : CDSL)
CDSL, Central Depository Services (India) Ltd- भारत की एक मिड कैप्स कंपनी जो सिक्योरिटीज डिपाजिटरी सर्विसेस देने वाली कंपनी है और सिर्फ NSE में लिस्टेड शेयर है। एक मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन और पूंजी बाजार की संरचना का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं,जो सभी मार्केट सहभागियों – एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स , इस्सुएर्स और इन्वेस्टर्स को सेवाएं प्रदान करते हैं ।

> CDSL का पिछले 3 साल का Revenue का ग्रोथ @22% CAGR सालाना के बढ़ा है आर पिछले 3 साल का Net Profit का ग्रोथ 25% CAGR सालाना के बढ़ा है, जो काफी बढ़िया ग्रोथ है।
> CDSL के आनेवाले FY22 साल के रिजल्ट में भी Revenue में करीबन @55-65% की बढ़ोतरी होने के संकेत है और मुनाफा में करीबन @70-90% की बढ़ोतरी होने के पुरे संकेत है, यह साल कंपनी का Bumper रहने वाला है।
> CDSL कंपनी बढ़ते जा रहे Demat एकाउंट्स और IPO कंपनीयो के कारन मिलने वाले transaction इनकम और IPO एक्शन चार्ज से आने वाले सालो में Revenue में काफी बढ़ोतरी होने वाली है।
> हाल में CDSL का P/E ratio @63 है, जो काफी हाई है, इसे आप करेक्शन में निवेश कर सकते है।
CDSL कंपनी में इन्वेस्टर्स को भविष्य में एक अच्छा returns मिल सकता है।
यह थे हमारे, भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 के 5 शेयर्स।
मित्रों, आपको यह आर्टिकल भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 कैसा लगा ? जिसे पढ़के आपको कंपनी के बारे में काफी जानने को मिला होगा . यदि आपको इस article को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का doubt हो तो या कोई suggetion आप देना चाहते हो तो , आप नीचे हमे comments लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह post पसंद आया हो , या कुछ नया सीखने को मिला हो तो Please इस post को अपने Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share करना न भूलिए ।
धन्यवाद
जय हिन्द
यह भी पढ़े > कम किंमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022
यह पढ़े > HFCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक बढ़िया शेयर
यह पढ़े > SAIL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक बढ़िया शेयर
यह पढ़े > CDSL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – अच्छा भविष्य
यह पढ़े > Deepak nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Bumper रिटर्न्स शेयर
यह पढ़े > Urja Global share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Penny शेयर
यह पढ़े > Suzlon share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – टर्न@ Penny शेयर
यह पढ़े > IEX share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया future कंपनी
यह पढ़े > SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – फार्च्यून 500 कंपनी
यह पढ़े > Trident share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक Multibagger शेयर
यह पढ़े > Adani Green share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030 – लम्बी रेस का घोड़ा
यह पढ़े > Tata Power share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030 – बेस्ट ग्रीन एनर्जी शेयर
यह पढ़े > IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया SIP शेयर
यह पढ़े > Tata Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक उमदा शेयर
FAQ
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर और अच्छा रिटर्न्स देने वाले शेयर्स का चयन कैसे करे ?
जब भी कभी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर का चयन करने की बात आये तो, निचे दी गयी बातो का विशेष ध्यान रखना जरुरी है।
> यह देखे की कंपनी लार्ज कैप्स, मिड कैप्स या स्माल कैप्स है ? क्योकि लार्ज कैप्स में Risk कम होता है और स्माल कैप्स में सबसे ज्यादा Risk होता है।
>यह देखे के कंपनी का PE Ratio ज्यादा है या कम ?।
> यह देखे की, कंपनी के पिछले 3 साल में उसके Revenue और Profit में ग्रोथ हुआ है या नहीं ? ।
> कंपनी पर कर्ज कितना है ?।
> कंपनी का Reserve कितना है ?।
> कंपनी का Cash Flow कितना है ?।
> प्रमोटर का Stack और FIIs का Stack कितना है ?।
>यह देखे की कंपनी मैनेजमेंट का कंपनी के भविष्य को लेकर क्या प्लानिंग और विज़न है ?।
>आपको लो रिस्क से हाई रिस्क तक का Risk Management करके निवेश करना चाहिए … यानि लार्ज कैप्स (कुल पोर्टफोलियो का 65%) कंपनीयो में हिस्सा सबसे ज्यादा होना चाहिए और Penny शेयर का हिस्सा सबसे कम (कुल पोर्टफोलियो का 5 से 10%) होना चाहिए। बाकि का हिस्सा मिड कैप्स और स्माल कैप्स (कुल पोर्टफोलियो का 25-30%) में होना चाहिए ।
मित्रों , ओर भी काफी पॉइंट्स है ,जिसको एक अलग पोस्ट में विस्तार से चर्चा करेंगे।
For Share Analysis Disclaimer > Please Click Here

Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.