Ashok leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030- Ashok leyland share price target 2022 अंत तक ₹160 से ₹175 प्राइस पहुच सकता है।
Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030
नमस्कार मेरे प्यारे-प्यारे मित्रों , आज फिर एक बार आपका स्वागत करते है, हमारे share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के इस टॉपिक में, आज इस टॉपिक में फिर एक नयी कंपनी का विस्तृत से विश्लेषण करेंगे और वह शेयर है Ashok leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Ashok leyland Ltd – भारत की कंपनी एक बढ़िया Automobile सेक्टर की कंपनी है और यह Medium and Heavy Commercial Vehicle (M&HCV) की निर्माता है ।
Ashok leyland share price target 2022 तक एक बहेतर रिटर्न्स दे पायेगी? क्या होगा कंपनी का आने वाला भविष्य और Ashok leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक, शेयर प्राइस कहा तक पहुच सकता है? यह सब विषय को आज हम विस्तृत रूप से जानेंगे ।
Ashok leyland की कुछ जानकारी (BSE: 500477 । NSE: ASHOKLEY)
> Ashok leyland, Hinduja ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी और भारत की Automobile सेक्टर में एक मजबूत ब्रांड कंपनी Ashok leyland कंपनी को हाल ही में भारत में 34वें सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है।
> Ashok leyland, को Buses के निर्माण में दुनिया की चौथे नंबर का और Commercial Vehicle के निर्माण में भारत में दूसरा नंबर का स्थान प्राप्त है। 50 देशो में अपने पदचिन्हों को प्रसारा है और 9 Manufacturing Plants विविध जगहों पर स्थित है।
> Ashok leyland, ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थानों का भी संचालन करता है और अभी तक 8,00,000 से अधिक ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया है।
> Ashok leyland ने 2016 में भारत की पहली EV इलेक्ट्रिक बस और EURO 6 के हिसाब का ट्रक लॉन्च किया था और आगे भविष्य में एक्सपोर्ट बाजारों में प्रोडक्ट्स का विस्तार करने और निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक बस के फ्लैश चार्ज संस्करण को लाने की योजना बना रहा है, कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो विकसित करने की कोशिश कर रही हैं।
Ashok leyland Fundamental Analysis
Ashok leyland Share Holding Patterns

Promoter का holding 51.54% का काफी स्ट्रोंग है। 266 FIIs मिलके Total holding 16.33% का है जो काफी स्ट्रोंग है । DII का holding 1.47% है। 33 Mutual Fund का holding 13.63% है। Non Institution Retails का holding 12.5% का है, जिसमे Individual Investor का हिस्सा 11.11% का है । Others 0.82% है । Promoter ने 18.44% शेयर Pledged किये है ।
यह पढ़े > Happiest minds share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया IT कंपनी
यह पढ़े > HFCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक बढ़िया शेयर
यह पढ़े > Tata Power share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030 – बेस्ट ग्रीन एनर्जी शेयर
यह पढ़े > IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया SIP शेयर
यह पढ़े > Tata Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक उमदा शेयर
Ashok leyland Results & Finance Data Performance

> Ashok leyland के Promoters का stack 51.50% है और FIIs का stack @16.30% है जो काफी स्ट्रोंग है।
> Ashok leyland का Stock P/E नेगेटिव है ।
> Ashok leyland का फंडामेंटल डाटा काफी अच्छा है और पर नेगेटिव है।
> Ashok leyland का पिछले 3 साल में Revenue का ग्रोथ -13.10% CAGR सालाना के रेट से घटा है आर पिछले 3 साल के Net Profit में ग्रोथ नेगेटिव CAGR सालाना रेट से घटा है , जिसे आप एक नकारात्मक ग्रोथ कह सकते हो ।
> Ashok leyland, Corona Pendemic के वजे से, कंपनी के पिछले दो साल के परिणाम अच्छे नहीं आये थे ।
March 21 के परिणाम की बात करे तो , Revenue में करीबन 11% की गिरावट आई है , March 20 मुकाबले और Net Profit मे करीबन -149% (Profit To Loss) की गिरावट देखने मिली है, यह एक अच्छा रिजल्ट नहीं था ।
> Ashok leyland ,कंपनी के FY22 में June 21 और Sept 21 के Quarterly रिजल्ट्स , थोड़े अच्छे आये है और आनेवाले FY22 साल के रिजल्ट में, Revenue में लगभग @22% की बढ़ोतरी होने के संकेत है और Net Profit में करीबन @80 से 100% (Loss to Profit) टर्न अराउंड जैसे बदलाव होने के संकेत है, यह साल FY22, कंपनी का बहेतर रहने वाला है, ऐसा नजर आ रहा है।
Ashok leyland Annual Results > Click Here
यह पढ़े > CDSL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – अच्छा भविष्य
यह पढ़े > Deepak nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Bumper रिटर्न्स शेयर
यह पढ़े > Urja Global share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Penny शेयर
यह पढ़े > Suzlon share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – टर्न@ Penny शेयर
यह पढ़े > IEX share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया future कंपनी
Ashok leyland Technical Analysis

मित्रों, यह Ashok leyland का Monthly चार्ट है, अशोक लेलैंड शेयर प्राइस ने सितम्बर 2014 में करीबन @₹40.95 पहेले का हाई को ब्रेक कर राइजिंग ट्रेंड की शुरुआत की थी और May 2018 को @₹167.50 का top बनाकर ट्रेंड रिवर्स हुआ था।
बाद में डाउन ट्रेंड में घटते हुए March 2020 में करीबन @₹33.70 का low बनाया और उसके बाद फंडामेंटल डाटा के अच्छे बदलाव से फिर एक बार राइजिंग ट्रेंड में रहा और हाल में ही Nov 2021 में @₹153.50 का एक हाई बनाया। Currently अशोक लेलैंड शेयर प्राइस @₹138 के करीब चल रहा है ।
अशोक लेलैंड शेयर प्राइस टेक्निकली शोर्ट टर्म Over Bought zone में है । अगर अशोक लेलैंड शेयर प्राइस करेक्शन में @₹100 से ₹85 के बिच में मिले, तभी आप उसमे निवेश कर सकते हो। अशोक लेलैंड शेयर प्राइस टारगेट २०२२ के अंत तक @₹170 से ₹185 का प्राइस पहुच सकता है ।
यह पढ़े > Wipro share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Consistence रिटर्न्स वाला शेयर
यह पढ़े > SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – फार्च्यून 500 कंपनी
यह पढ़े > Trident share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक Multibagger शेयर
यह पढ़े > Adani Green share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030 – लम्बी रेस का घोड़ा
Ashok leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Techno- Funda Analysis prediction,
Ashok leyland share price target 2022
FY22 हाल का चल रहा साल के रिजल्ट में, कुल आमदनी में करीबन @22% की बढ़ोतरी होने के संकेत है और Net Profit में करीबन @80 से 100% (Loss to Profit) टर्न अराउंड जैसे बदलाव होने के संकेत है, जो Ashok leyland share price target 2022 अंत तक ₹160 से ₹175 तक प्राइस पहुचता नजर आ रहा है।
Ashok leyland share price target 2023
Ashok leyland कंपनी का FY23 का estimate Revenue में करीबन @35%-45% की वृधि के अनुमान है और Net Profit में भी Bumper ग्रोथ का अनुमान है, जो Ashok leyland share price target 2023 तक शेयर के प्राइस ₹210 से ₹240 छू सकता है, ऐसा दिखाई दे रहा है ।
Ashok leyland share price target 2025
Ashok leyland,अपने EV पोर्टफोलियो को बढाने के लिए काफी काम कर रही है और बसों ,एवं इलेक्ट्रिक लाइट व्यावसायिक वाहनों का प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है । अशोक लेलैंड ने पहले ही अहमदाबाद और पटना जैसे शहरों को ई-बसों की आपूर्ति की है और अन्य राज्यों भी ई-बसों की आपूर्ति के लिए कोशिश जारी है, जो Ashok leyland share price target 2025 तक प्राइस को ₹320 से ₹350 तक पंहुचा सकता है, एसा दिखाई दे रहा है ।
Ashok leyland share price target 2030
Ashok leyland अशोक लेलैंड शेयर प्राइस, पिछले 10 साल में करिबन @19% सालाना रेट से बढ़ा है, अगर हम अशोक लेलैंड शेयर प्राइसको @15% CAGR सालाना का प्राइस ग्रोथ 2030 तक गिने तो, जो Ashok leyland share price target 2030 तक प्राइस को ₹480 से ₹540 तक पहुचता दीख रहा है ।
Ashok leyland share price target
2022 | पहला टारगेट ₹160 – दूसरा ₹175 |
2023 | पहला टारगेट ₹210 – दूसरा ₹240 |
2025 | पहला टारगेट ₹320 – दूसरा ₹350 |
2030 | पहला टारगेट ₹480 – दूसरा ₹540 |
मित्रों , Ashok leyland कंपनी के Fundamental और Technical data में अगर कोई बड़ा बदलाव आएगा तो , हम उसे नए Post में Update अवश्य करेंगे।
यह पढ़े > Vodafone Idea share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Yes bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030
FAQ
यदि आपको इस Article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का Doubt हो तो, आप नीचे हमे Comments में लिख सकते हैं ।
धन्यवाद ,
जय हिन्द
For Share Analysis Disclaimer > Please Click Here

Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.