Support and Resistance
Hi मित्रों , क्या आप जानते है की Support and Resistance क्या है ? । इसे हिंदी में सहारा और प्रतिरोध कहते है ।
हम आज के हमारे Topic में इसके बारेमे विस्तार से बताएँगे और इसका उपयोग Technical Analysis में कैसे होता है, यह भी हम आज जानेंगे।
Technical Analysis के सब में का एक महत्वपूर्ण एनालिसिस है , Support and Resistance – सहारा और प्रतिरोध।
यह एक ऐईसा levels है, जहा मार्केट में कुछ price level पर Demand-Supply, खरीद – बिकवाल सबसे अधिक होते है और वह Stock price की कीमत को एक निश्चित दिशा में जाने से बार बार रोकते हैं।
इस topic को थोडा और विस्तार से जानते है ।
Support( सहारा ) क्या है ? ।
इसका अर्थ है सहारा देना,

जब जब भी मार्केट में supply बढ़ता है तब price निचे के तरफ घटने लगता है , पर एक ऐसा point या level आता है जहा demand आने की शुरुआत होने लगती है और price का घटने में रूकावट आती है, और जहा खरीदारी ,बिकवाली से ज्यादा बढ़ जाती है और price वहा से बढ़ने लगता है . इसी point, price या level को हम support level कहते है ।
Resistance ( प्रतिरोध ) क्या है ? ।
इसका अर्थ है प्रतिरोध देना,

जब जब भी मार्केट में demand बढ़ता है तब price उपर की तरफ बढ़ने लगता है , पर एक ऐसा point या level आता है जहा supply आना सुरु होता है और price के बढ़ने में अवरोध आता है और जहा बिकवाली ,खरीदारी से ज्यादा बढ़ने लगती है और एक ऐसा price या लेवल आता है, जहा से price घटना सुरु होता है . इसी point, price या level को हम Resistance level कहते है ।
Technical Analysis में Support and Resistance । सहारा और प्रतिरोध के कुछ Points
> यदि price में आने वाली गिरावट , उसके support point ,प्राइस या लेवल को तोड़ देती है, तो वह support level एक resistance level की तहर काम करती है । और
उसी तरह, यदि price में आने वाली बढ़त ,अगर उसके Resistance point ,price या level को तोड़ देता है, तो वह Resistance level एक support level की तहर काम करता है ।

> Support और resistance levels को Trend line और Moving average से भी पहेचान की जा सकती है ।

> Support और resistance levels के zone की पहचान करने के बाद ,वह Levels या price पर, Entry या Exit के trades कर सकते है ।
> जब Support और resistance levels के zone को अगर हाल का price उसे तोड़ता है तो वहा भी trades कर सकते है, जब तक कि यह अपने अगले Support और resistance levels तक नहीं पहुंच जाते ।
> Support और resistance levels को पहचान करने के और भी तरीखे है, Fibonacci Retracement tool या कई तरह के Price Patterns से भी आप Support और resistance के levels मिल सकते है ।

मित्रों , यह था आज का आर्टिकल …
आपने आज यहाँ क्या सिखा?
उम्मीद है की, आपको मेरा यह आर्टिकल, Support and Resistance । सहारा और प्रतिरोध क्या है? जरुर पसंद आई होगी । इसे पढ़ने के बाद, आप आसानी से समज पाए होंगे के Technical Analysis में Support , Resistance क्या है?। आपने जाना होगा की चार्ट में कैसे उसे identify करते है और उसका use कैसे करते है ।
यदि आपको इस article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का doubt हो तो, आप नीचे हमे comments लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह post, पसंद आया , या कुछ नया सीखने को मिला तो Please इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share करना न भूलिए ।
धन्यवाद
जय हिन्द
> Assumptions of Technical Analysis । तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं क्या है ?
> Types of charts in technical analysis । टेक्निकल एनालिसिस चार्ट्स के प्रकार कोनसे है ?
> Types of trends in stock market । शेयर मार्केट में ट्रेंड के प्रकार कितने है?

Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.
Nice information sir ji