Assumptions of Technical Analysis । तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं ।
Hi मित्रों, आज हम Assumptions of Technical Analysis । तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं कोनसी है ? इस टॉपिक्स पर चर्चा करेंगे ।
आज से हम Technical Analysis की basics जानकारी आसन शब्दों में आपको देंगे , जिससे इस विषय का ज्ञान को आप सरलता से पा सके।
हमने हमारे पिछले पोस्ट में Fundamental Analysis और Technical Analysis क्या है ? उस बारे में जानकारी दी थी। जिसे आप निचे दिए गए Link को click कर के पढ़ सकते हो, जिससे आपको Technical Analysis के बारेमे ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी ।
> Fundamental Analysis Vs Technical Analysis
Technical Analysis , काफी प्रचलित analysis है और काफी Traders और Investors इसे इस्तेमाल करते है।
यह Analysis के द्वारा, यह पता कर सकते की, Market में Stocks कोनसा और कब खरीदना या बेचना है. Technical Analysis में पिछले साल का Price और Volume के data को, Charts के रूप में analysis किया जाता है।
अब हम Assumptions of Technical Analysis: तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं कोनसी है, उसे हम विस्तार से जानेंगे ।
Assumptions of Technical Analysis: तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं ।
- Market discount Everything
- Price moves in trends
- History repeats itself
अब सब धारणाओं को एक एक करके विस्तार से जानेंगे ।
1> Market discount Everything
यह कथन Market discount Everything का अर्थ है की, मार्केट या स्टॉक्स में जो प्राइस अभी चल रहा है, वह Fundamentally , politically , economically, अथवा और कोई भी information , हाल में चल रहे उसके प्राइस में discount हुई होती है ।
यानि की मानलो, कोई बड़ी खबर स्टॉक्स के बारे में आने वाली हो तब, कोई भी informative source, अगर उसको खरीद रहा हो तो, उसके Price , Volume ,Patterns ,Demand-Supply के बदलाव से Technical Analyst को पता चल जाता है।
2> Price Moves in Trends
Technical Analysis की दूसरी धारणा यह है की स्टॉक्स का प्राइस हमेंशा trends को follow करता है. Technical Analysis में चार्ट को बनाने का उद्देश्य यही है की, मार्केट का या स्टॉक्स के trends का पता पहेले से ही कर सके।
और पता कर सके की, वह उप्पर की तरफ जायेगा या निचे की तरफ, जिससे उस स्टॉक्स या मार्केट में trades कर सके।
Market या Stocks, के trends की दिशा एक तरफ ही रहती है, जब तक की उसको उल्टा न जाये। Technical Analyst, उस trends अनुमान लगाते है,की वह Short Term है , Medium Term है या Long Terms।
3> History Repeats Itself
Technical Analysis की तीसरी धारणा यह है की, मार्केट या स्टॉक्स में history हमेंशा दोहराता है, चाहे वह शोर्ट टर्म हो, मीडियम टर्म हो या लॉन्ग टर्म के लिए हो।
यानि की मार्केट या स्टॉक्स का behavior बार बार repeat होते रहता है, और इस कारण से Analyst पिछले सालो के price movements , demand – supply zone , price patterns को समजने के किये उसकी गहिरी study करता है। जिससे, आने वाले future के trends को आसानी से predict कर सके।
Charts में , कही प्रकार के patterns , Channels , Top – Bottom बनते है, जो human behavior और rhythm को reflect करते है, और उसका उपयोग एक predictable results को सही साबित में करते है ।
मित्रों , यह थी Technical Analysis Assumptions: तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं – विषय की जानकारी।
आपने आज यहाँ क्या सिखा?
उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल, Technical Analysis Assumptions: तकनीकी विश्लेषण की धारणाएं पसंद आई होगी. इसे पढ़ने के बाद, आप आसानी से समज सके होंगे के Technical Analysis Assumptions कोनसी है ।
- Market discount Everything
- Price moves in trends
- History repeats itself
और इसे आसानी से भी आपको समज में भी आया होगा ।
यदि आपको इस article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का doubt हो तो, आप नीचे हमे comments लिख सकते हैं ।
यदि आपको यह post, पसंद आया , या कुछ नया सीखने को मिला तो Please इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share करना न भूलिए ।
धन्यवाद ।
जय हिन्द ।
> 10-Top Trading rules in stock market – १० शेयर बाजार में शीर्ष ट्रेडिंग के नियम
> 90% लोग share market में क्यों fail हो जाते हैं?
> What is a share market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है?

Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.