Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030- Reliance share price target 2022 अंत तक @₹2900 से ₹3200 प्राइस पहुच सकता है।
Table of Contents
Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030
प्यारे मित्रों , आज के हमारे Multibagger share की इस सीरीज share price target 2022, 2023, 2025, 2030 में आपका स्वागत करते है, आज एक नए शेयर का Technical & Fundamental Analysis करेंगे और आज का हमारा शेयर है- Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Reliance Industries Ltd – भारत की सबसे बड़ी और नामी कंपनी जिसका नाम Fortune 500 company में है ।
Reliance Industries Ltd – मित्रों,आज यह कंपनी के शेयर की दोनों Analysis के जरिये यह जानने की कोशिस करेंगे की, Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक, क्या Reliance दे सकती है इन्वेस्टर्स को एक अच्छा रिटर्न्स ? और जानेंगे की क्या हो सकता है इसका शेयर प्राइस टारगेट ?।
दोनों एनालिसिस की शुरुआत करते है ….
यह पढ़े > ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर
यह पढ़े > SBI Card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Multibagger SIP शेयर
Reliance की कुछ जानकारी (BSE: 500325 । NSE: RELIANCE)
> Reliance रिलायंस, Fortune 500 company, भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कम्पनी है, जिसकी स्थापना धीरूभाई अंबानी ने की थी और उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने कंपनी को नयी उच्चाई तक लेके गए ।
> Reliance कंपनी ने कपडा और पॉलिएस्टर से नए सेक्टर में भी अपने पैर जमाये है जैसे की उर्जा , रिटेल , टेलिकॉम , मीडिया एंटरटेनमेंट ,डिजिटल सेवाए आदि ।
> Reliance कंपनी के कुल Revenue की बात करे तो Refining & Marketing Business से करीबन 50% का revenue आता है , Retail Business से 21% का revenue, Digital Services Business -Jio से 9% का revenue, Petrochemicals Business से 19% का revenue , Oil and Gas Exploration से 0.5% का revenue और Media & Entertainment से 1% का revenue आता है ।
> Reliance की जामनगर स्थित रिफाइनिंग फैसिलिटी जो दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग हब है, जिसकी उत्पादन क्षमता 1.24 मिलियन बैरल प्रतिदिन है, जिसका 57% का उत्पाद दूसरे देशों को एक्सपोर्ट किया जाता है ।
> Reliance Retail करीबन 7000+ शहरों में 12,711 स्टोर और JIOMART ऑनलाइन का संचालन करता है और 125 million से ज्यादा registered customers है । एम्पोरियो अरमानी, डीजल, टिफ़नी एंड कंपनी आदि कुछ इंटरनेशनल ब्रांडेड का selling पार्टनर है ।
> Reliance ने digital services business(JIO) में 2016 से अबतक US$50 billion से ज्यादा निवेश किया है और आज भारत का सबसे बड़ा एवम सबसे उन्नत डिजिटल & कनेक्टिविटी इकोसिस्टम कंपनी के पास है। आज, 400 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ, करिबन 35% मार्केट शेयर को हासिल कर टेलिकॉम क्षेत्र में सबसे बड़ा खिलाड़ी है।
यह पढ़े > Tata Steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बहेतर Returns वाला शेयर
यह पढ़े > Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – भविष्य का मजबूत शेयर
Fundamental analysis of a stock: Reliance – Reliance Industries Ltd
Reliance Share Holding Patterns

Promoter का holding 50.61% का है । 1799 FIIs मिलके Total holding 24.75% का है, जो एक स्ट्रोंग होल्डिंग है । DII का holding 2.61% है। 87 Mutual Fund का holding 4.82% है। 6 Insurance कंपनी का holding 6.36% है।Non Institution Retails का holding 10.85% का है ।
यह पढ़े > Dmart share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – लंबे निवेश का शेयर
यह पढ़े > ICICI bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Best प्राइवेट बैंक शेयर
Reliance Results & Finance Data Performance

> Reliance रिलायंस के Promoters का stack 50.61% % है और 1799 FIIs मिल के कुल stack 24.8% है, यह एक Strong होल्डिंग है ।
> Reliance का Stock P/E 29.3 (Include FY22 Expected) चल रहा है, थोड़ा High और Fair है। EPS 89.2 (FY22 Expected) और Book Value ₹1097 है जो ₹10 केFace value पर एक स्ट्रोंग Value है।
> Reliance कंपनी ने अपने पिछले 5 साल में, Revenue का ग्रोथ @11% CAGR सालाना का रेट से बढ़ाया है, और Net Profit का ग्रोथ @8% CAGR सालाना रेट से बढ़ाया है , कंपनी के पिछले 5 साल के परिणाम काफी बढ़िया और Consistance ग्रोथ वाले आये थे।
> Reliance कंपनी, पर Covid Pendemic Lockdown का थोडा असर दिखा था, March 21 वार्षिक परिणाम, March 20 के साल के मुकाबले Revenue में करीबन -22% की गिरावट हुई थी , पर Net Profit मे करीबन 25% की एक अच्छी बढ़ोतरी मिली थी, कुल मिला के कंपनी का परिणाम काफी Balanced आया था।
> Reliance ,कंपनी के FY22 में June 21, Sept 21 और Dec 21 के Quarterly परिणाम काफी बढ़िया ग्रोथ वाले आये है।
कुल मिला के तीनो Quarter के परिणामो से आनेवाले FY22 साल का अनुमानित रिजल्ट में, एक अच्छा और बढ़िया ग्रोथ रहेगा, ऐसा नजर आ रहा है , Revenue की बात करे तो उसमे @32-40% का ग्रोथ रहने का अनुमान है और मुनाफ़े में करीबन @20 से 35% की वृधि रहेने का अनुमान है। यह FY22 का साल Reliance का बढ़िया वृधि वाला परिणाम रहेने वाला है , ऐसा दिखाई दे रहा है।
Reliance Annual Results > Click Here
यह पढ़े > Bajaj Finance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक बहेतरिन शेयर
यह पढ़े > PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बम्पर Returns Returns दे सकता है?
यह पढ़े > Wipro share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Consistence रिटर्न्स वाला शेयर
Technical Analysis of Stock: Reliance

मित्रों, चार्ट में देख रहे हो वह Reliance Ind रिलायंस का Monthly चार्ट है, रिलायंस शेयर प्राइस नेकरीबन जनुअरी 2008 में एक High बनाया था @₹816.75 औरबाद में काफी साल Side Range में रहा था। अच्छे फंडामेंटल डाटा के कारन , अक्टूबर 2017 को ₹816.75 के high को ब्रेक करके,अक्टूबर 2021 में एक नया High ₹2751.35 काबनाया । हांल में Reliance रिलायंस शेयर प्राइस @₹2420 के करीब चल रहा है ।
हाल में Reliance रिलायंस शेयर प्राइस , टेक्निकली UP Trend में है और Reliance का PE ratio @30 चल रहा है, जो थोडा Risky है।
इन्वेस्टर्स को अगर रिलायंस शेयर में निवेश करना हो तो, हाल के चल रहे प्राइस में निवेश कर सकते हो और एक लम्बी अवधि यानि कमसे कम 5 साल के लिए करे । रिलायंस शेयर करेक्शन में अगर @₹1850-1550 तक मिले तो Reliance रिलायंस शेयर प्राइस में मजबूती से निवेश कर सकते है।
रिलायंस शेयर प्राइस टारगेट २०२२ के अंत तक @₹2900 से ₹3200 का प्राइस पहुच सकता है ।
यह पढ़े > Tata Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बेस्ट ग्रीन एनर्जी शेयर
यह पढ़े > IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया SIP शेयर
Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Techno- Funda Analysis prediction,
Reliance share price target Table
2022 | पहला टारगेट ₹2900 – दूसरा ₹3200 |
2023 | पहला टारगेट ₹3600 – दूसरा ₹4000 |
2025 | पहला टारगेट ₹4800 – दूसरा ₹5200 |
2030 | पहला टारगेट ₹7000 – दूसरा ₹7500 |
Reliance share price target 2022
मार्च 2022 में , Reliance के परिणाम बढ़िया आने की पूरी संभावना के चलते , आमदनी और मुनाफ़े में Rocketवृधि होने का अंदाज है, जो Reliance share price target 2022 – रिलायंस शेयर प्राइस टारगेट २०२२ अंत तक ₹2900 से ₹3200 तक प्राइस पहुच सकता है, ऐसा नजर आ रहा है।
Reliance share price target 2023
Reliance कंपनी के जिस तरह Telecom और Retail सेगमेंट का तेजी से विस्तार हो रहा है, वह आने वाले सालो में कंपनी को एक नए शिखर पर ले जाएगी और जो Reliance share price target 2023 – रिलायंस शेयर प्राइस टारगेट २०२३ तक शेयर के प्राइस @₹3600 से ₹4000 छू सकता है।
Reliance share price target 2025
Reliance के आने वाले FY25 तक के अनुमानित परिणाम के आंकडे देखे तो Revenue में ग्रोथ करीबन @12-17% CAGR सालाना के दर से और मुनाफ़े की बात करे तो उसमे करीबन ग्रोथ @20-25% CAGR सालाना के दर से बढ़ने का अनुमान है, जो Reliance share price target 2025- रिलायंस शेयर प्राइस टारगेट २०२५ तक प्राइस को ₹4800 से ₹5200 तक पंहुचा सकता है, एसा दिखाई दे रहा है ।
Reliance share price target 2030
Reliance रिलायंस शेयर प्राइस में पिछले 10 साल में करीबन @20% CAGR सालाना के दर रिटर्न्स मिला है, अगर एक Hypothetical Analysis करे तो और 2030 तक हम @13% CAGR सालाना के प्राइस रिटर्न्स का ग्रोथ गिने तो, Reliance share price target 2030 – रिलायंस शेयर प्राइस टारगेट २०३० तक प्राइस को ₹7000 से ₹7500 तक पहुचता दीख रहा है ।
यह पढ़े > IEX share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया future कंपनी
यह पढ़े > Vodafone Idea share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Yes bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Suzlon share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – टर्न@ Penny शेयर
Reliance share price target Motilal Oswal ने क्या रखा है?।
Motilal Oswal ने Reliance share price target, प्राइस का लक्ष ₹2800 रखा है – 23 JAN 2022 – (Source: trendlyne.com)
Reliance share price target HDFC Securities ने क्या रखा है? ।
HDFC Securities ने Reliance share price target, प्राइस का लक्ष ₹2820 रखा है – 24 JAN 2022 – (Source: trendlyne.com)
Reliance share price target Prabhudas Lilladhar ने क्या रखा है?।
Prabhudas Lilladhar ने Reliance share price target, प्राइस का लक्ष ₹2955 रखा है – 23 JAN 2022- (Source: trendlyne.com)
मित्रों , Reliance के Fundamental Analysis और Technical Analysis Data में अगर कोई बड़ा बदलाव आएगा तो , हम उसे नए Post में Update अवश्य करेंगे।
FAQ
यदि आपको इस Article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का Doubt हो तो, आप नीचे हमे Comments में लिख सकते हैं ।
धन्यवाद ,
जय हिन्द
For Share Analysis Disclaimer > Please Click Here
Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.