ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – आईटीसी ITC share price target 2022 अंत तक ₹280 से ₹320 प्राइस पहुच सकता है।
Table of Contents
ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
ITC आईटीसी की कुछ जानकारी (BSE: 500875 । NSE: ITC)
>ITC एक सिगरेट (कंपनी का 45% revenue ) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और घरेलु सिगरेट के मार्केट में 80% हिस्सा ITC कंपनी का है। क्लासिक, गोल्ड फ्लेक, इंडिया किंग्स, अमेरिकन क्लब आदि जैसी सिगरेट ब्रांड ITC कंपनी की है।
>ITC कंपनी Consumer Goods (कंपनी का 28% revenue) की निर्माता है और उसके 25 ब्रांड्स प्रोडक्ट्स FMCG क्षेत्र में है। इनमे से कई ब्रांड्स काफी प्रचलित है जैसे की आशीर्वाद आटा, बिंगो, क्लासमेट और सनफीस्ट, जो अपने बाजारों में नंबर 1 के ब्रांड्स हैं, और यिप्पी, एंगेज और मंगलदीप जैसे ब्रांड्स नंबर 2 पर आते है।
> ITC कंपनी के करीब 108 Hotel है (कंपनी का 4% revenue) करीबन 70 अलग अलग जगहों पर है और भारत का second लार्जेस्ट होटल चेन्स है।
> ITC कंपनी का एग्रीकल्चर (कंपनी का 13% revenue) का भी बिज़नस है, भारत में अग्री प्रोडक्ट्स की second लार्जेस्ट एक्सपोर्टर कंपनी है।
>ITC कंपनी, वैल्यू एडेड पेपरबोर्ड Paperboards (कंपनी का 10% revenue) की भी निर्माता है।
ITC Fundamental Analysis

> ITC का पिछले 3 साल का Revenue का ग्रोथ 4.27% CAGR सालाना के बढ़ा है आर पिछले 3 साल का Net Profit का ग्रोथ 6.22% CAGR सालाना के बढ़ा है, जो काफी सीमित दायरे में रहा है, इतना attractive नहीं है ।
> ITC के Promoters का कोई भी stack नहीं है और FIIs का stack @10.8% है जो काफी बढ़िया है, Mutual Funds का 10.38%, Insurance Company का 21.47% और Tobbaco Manufacturer of India का 24.2% stack है ।
> ITC के FY22 साल के रिजल्ट में Revenue में करीबन @11-12% की बढ़ोतरी होने के संकेत है और मुनाफा में करीबन @9-10% की बढ़ोतरी होने के पुरे संकेत है ।
> ITC का Stock P/E 18.90, जो काफी Fair है।
>ITC का Dividend Yield, 4.92% है जो काफी अच्छा है।
> ITC का फंडामेंटल डाटा काफी अच्छे और मजबूत है।
ITC Technical Analysis

ITC आईटीसी का यह Monthly चार्ट है, ITC आईटीसी शेयर प्राइस में 2003 के पहले से से एक अपट्रेंड शुरू हुआ था, जो जुलाई 2017 को @₹367 के करीब यह ख़तम हुआ था । उसके बाद मार्च 2021 में @₹134 तक retrace हुआ था, और तब से यह काफी टाइम से Non trending रहा था।
ITC आईटीसी शेयर प्राइस, चार्ट में आप देख रहे हो वह एक Elliott wave analysis का विश्लेषण है , जुलाई 2017 को @₹367 बनाया था वही पर एक higher degree का Impulsion wave (1-2-3-4-5) पूरा हुआ था और बादमे एक higher degree का Consolidation (a-b-c) Wave शुरू हुआ , जो अभी तक चालू है , हाल में Wave-b चालू है जो फिलहाल काफी Weak दिख रहा है ।
Elliott wave analysis के विश्लेषण से यह पता चल रहा है की , ITC आईटीसी शेयर प्राइस का short term टारगेट ₹270-₹280, 3-5 month में छू सकता है और आप इसे इस प्राइस में अथवा @ ₹200 खरीद सकते हो, ₹160 का Stop-Loss के साथ।
ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Techno- Funda Analysis prediction,
ITC share price target 2022
ITC के FY22 साल के रिजल्ट में Revenue में करीबन @11-12% की बढ़ोतरी होने के संकेत है और मुनाफा में करीबन @9-10% की बढ़ोतरी होने के पुरे संकेत है , जो ITC share price target 2022 अंत तक ₹280 से ₹320 तक प्राइस पहुचता नजर आ रहा है ।
ITC share price target 2025
ITC कंपनी अपने FMCG सेगमेंट का विस्तार बढ़ाने के लिए काफ़ी नए प्रोडक्ट को introduce करने वाली है और कंपनी अपना इन्वेस्टमेंट FMCG सेक्टर में भी बढ़ा रही है, जो आने वाले सालो में कंपनी की Revenue को बढ़ाएगी,और ITC share price target 2023 अंत तक ₹380 से ₹440 तक प्राइस पहुचता सकता है ।
ITC share price target 2030
ITC कंपनी का फंडामेंटल डाटा आने वाले समय में अच्छा होने वाला है ,अगर ITC शेयर प्राइस का अगर हम @12% CAGR सालाना का प्राइस ग्रोथ 2030 तक गिने तो, जो ITC share price target 2030 तक प्राइस को ₹600 से ₹690 तक पहुचता दीख रहा है ।
ITC share price target
2022 | पहला टारगेट ₹280 – दूसरा ₹320 |
2023 | पहला टारगेट ₹320 – दूसरा ₹360 |
2025 | पहला टारगेट ₹380 – दूसरा ₹440 |
2030 | पहला टारगेट ₹600 – दूसरा ₹690 |
यह पढ़े > HFCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक बढ़िया शेयर
यह पढ़े > SAIL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक बढ़िया शेयर
यह पढ़े > CDSL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – अच्छा भविष्य
यह पढ़े > Deepak nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Bumper रिटर्न्स शेयर
यह पढ़े > Urja Global share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Penny शेयर
यह पढ़े > Suzlon share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – टर्न@ Penny शेयर
यह पढ़े > IEX share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया future कंपनी
यह पढ़े > SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – फार्च्यून 500 कंपनी
यह पढ़े > Trident share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक Multibagger शेयर
यह पढ़े > Adani Green share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030 – लम्बी रेस का घोड़ा
यह पढ़े > Tata Power share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030 – बेस्ट ग्रीन एनर्जी शेयर
यह पढ़े > IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – बढ़िया SIP शेयर
यह पढ़े > Tata Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – एक उमदा शेयर
Disclaimer
लेखक की कमेंट्स पूरी तरह से बाजार सहभागियों / ट्रेडर्स / इन्वेस्टर्स को शिक्षित करने के उद्देश्य से की जाती हैं । और उन्हें अभिनय करके अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि इन टिप्पणियों को तैयार करने में उचित सावधानी बरती गई है, लेकिन इन कमेंट्स पर ट्रेडिंग और इन्वेस्मेंट्स करने के परिणामस्वरूप आने वाले कोई भी परिणामों के लिए लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं मानी जाएगी।
यहाँ दी गयी कोई भी Comments लेखक का एक Personnel views है, जो भविष्य में गलत भी हो सकता है, तो उसपे Act होने से पहले, आप अपने adviser की सलाह अवश्य ले ।
Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.