IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 – Revenue में 50%-60% और प्रॉफिट में 110%-130% बढ़ने की संभावना, IRCTC share price target 2022 तक ₹950 से ₹1100 प्राइस तक पहुचता दिख रहा है।
Table of Contents
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
मेरे प्यारे मित्रों , फिर आज हम एक नए share price target के टॉपिक पर बात करने वाले है वह है, और आज का शेयर है, IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030, जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसपे GOI का पूर्ण स्वामित्व है और भारतीय रेल विभाग के नियंत्रण में काम करती है।
चलिए मित्रों, आज इस कंपनी की पूर्णता छान बिन करते है और जानते है, की इस कंपनी का कारोबार COVID के कारण काफी प्रभावित हुआ था, जो आने वाले समय में कैसा रहने वाला है और पता लगाते है की आने वाले सालो में IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक टारगेट क्या होने वाले है?।
IRCTC share price target
Last Update: 27 March 2022
IRCTC share target price for the Next two weeks, stock analysis forecast data as per our Analysis
Date | Lower Target | Higher Target |
28 March 2022 to 03 April 2022 | ₹774 | ₹805 |
04 April 2022 to 10 April 2022 | ₹790 | ₹820 |
Average target price range between 28 March 2022 to 10 April 2022 | ₹745 | ₹820 |
IRCTC की कुछ जानकारी (BSE: 542830 । NSE: IRCTC)
> IRCTC, आईआरसीटीसी एक मिनी रत्न कंपनी है जो 1999 में भारतीय रेल के सहायक के रूप में स्थापित हुई थी ,जिसका उदेश्य अच्छी Catering और Hospitality सेवाए उपलब्ध करने का था , पर आज कंपनी का दायरा बढ़कर Catering और Hospitality के इलावा Internet Ticketing ,Packaged drinking water ( रेल नीर )और Travel & Tourism क्षेत्रो में अपने बिज़नस को फैलाया है ।
> IRCTC, का IPO Oct 2019 को था करीबन ₹320 प्राइस का था , listed करीबन @ 625 हुआ और आईआरसीटीसी शेयर प्राइस बहेतरिन बढ़ते हुए ₹6396 (19 Nov) को करीबन हाई बनाया और बाद में 2:10 का शेयर्स में Splits आया और अभी ₹830 के करीब चल रहा है ।
> IRCTC ,आईआरसीटीसी की पहली Privet संचालित ट्रेन – नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस, जिसका उद्घाटन 4 अक्टूबर, 2019 को हुआ था , जो भारत में Privet Train के तौर पर सबसे पहली लंबी दूरी की ट्रेन थी और आज करीबन 250 Trains का संचालन कर रही है और आईआरसीटीसी , लक्जरी पर्यटन पैकेज का आयोजन भी करती है, जिसमे बौद्ध सर्किट ट्रेन और महाराजा एक्सप्रेस जैसी लक्जरी Trains सामिल है ।
> IRCTC कंपनी एक अकेली कंपनी है, जिसे ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुकिंग और कैटरिंग सेवाएं के लये Authorized permision मिला है .
अब हम IRCTC आईआरसीटीसी, की विस्तार से एनालिसिस करते है
IRCTC Fundamental Analysis
IRCTC का आज का Market Capital करीबन ₹ 66,592 Cr का है । Face value ₹ 2.0 का है। Share का EPS 2.37 का है। Book Value ₹ 20.4 का है । PE ratio: 156.0 काफी हाई है। और PB ratio: 41.79 का है काफी हाई है । Div Yield: 0.12% ।
IRCTC Annual Results
> IRCTC का प्रदर्शन पिछले साल March 2021 अच्छा नहीं रहा है. इसका कारन है Covid-19 Pandemic, जिसके कारन Yearly March 2020 के मुकाबले March 2021 में revenue में करीबन 65% में कमी आई है और प्रॉफिट में भी 63% की कमी आई है, यह एक अच्छा परिणाम नहीं था ।
> IRCTC का, हाल में चल रहे 2021-2022 का साल काफी बहेतर रहने वाला है,और आनेवाले FY22 में Revenue में 50%-60% बढ़ने की उम्मीद है और प्रॉफिट में 110%-130% बढ़ने की संभावना है, ऐसा दिख रहा है। (Positive News)
> IRCTC , Covid-19 Pandemic के कारन काफी setback मिला है कंपनी को , पर अब हालात काफी तेजी से बदले है. हाल ही में कैटरिंग की कीमत हो बढाया गया है , और इन्टरनेट ऑनलाइन टिकेट बुकिंग जो प्रति दिन 1.60 lack तक आ गयी थी वह अब प्रति दिन @12.50 lacks की हो गयी है , यानि यह सब का असर आने वाले फाइनेंसियल years के Balance Sheet में दिखेगा ऐसा नगर आ रहा है ( Positive News )
> IRCTC , एक पूरी तहर कर्ज मुक्त कंपनी है ( Positive News )
IRCTC Annual Results > Click Here
IRCTC Share Holding Pattern

The President of India का holding 67.40% का है, स्ट्रोंग होल्डिंग है। 158 FIIs मिलके Total holding 5.69% का है। DII का holding 0.04% है। 22 Mutual Fund का holding 0.69% है। Non Institution Retails का holding 23.17% का है। 13 Insurance Company का holding 3.01% का है। IRCTC प्रमोटरकाकोई भी शेयर्स Pledged नहीं है।
Best share to buy today – क्यों IRCTC शेयर ख़रीदने जैसा है ?
> पहला कारण है, आईआरसीटीसी कंपनी ने बहोत सारे होटल, टूर और ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर्स और स्थानीय फूड सप्लायर्स के साथ गठजोड़ कर रही है, जिससे कंपनी का हॉस्पिटैलिटी के बिजनेस को काफी तेजी से बढाया जाय और कंपनी ने विमान कंपनियों के साथ भी गठजोड़ किया है। यह सब बिज़नस, कंपनी के Balance sheet को एक नए आयाम तक पंहुचा सकती है ,ऐसा नजर आ रहा है।
> दूसरा कारण है , IRCTC आनेवाले FY22 में Revenue में 50%-60% बढ़ने की उम्मीद है और प्रॉफिट में 110%-130% बढ़ने की संभावना है. आनेवाले FY23 से FY25 तक EPS का ग्रोथ CAGR 50%-60% सालाना का रहेगा , ऐसा नजर आ रहा है ।
> तीसरा कारण है , कंपनी की ताजा YOY revenue में इन्टरनेट टिकेट बुकिंग में 355%, कैटरिंग में 315%,रेल नीर बोटल में 345% और टूरिज्म में 600% की बढ़ोतरी हुई है , जो यह बात बताती है की कंपनी में महामारी के प्रभाव से मजबूती से उभरने की क्षमता है ।
तो यह थे IRCTC के Fundamental reasons, Best share to buy के लिए ।
अब हम IRCTC की Technical Analysis करते है।
IRCTC Technical Analysis

IRCTC का Technical Weekly Chart है. Oct 2021में, IRCTC की लिस्टिंग हुई थी. अभी हाल ही में कंपनी ने 2:10 में शेयर को splits लिया है, splits के बाद का ₹1279.25 आल टाइम हाई बनता है हाल में ₹830 रेट चल रहा है कंपनी का रेट हाई P/E ratio पर चल रहा है ,Technically आईआरसीटीसी शेयर प्राइस करेक्शन में ₹700 से ₹585 आ सकता है जहा आप एक लॉन्ग टर्म द्रस्टी से इस शेयर में निवेश कर सकते हो और आने वाले सालो में कंपनी के फंडामेंटल काफी स्ट्रोंग होने वाले है ,ऐसा chart से दिखाई दे रहा है।
Major Trend: UP side (Change only below ₹500)
Intermediate Trend: UP Side (Change only below ₹700)
Short term Trend: Downside (Change only above ₹930)
IRCTC के Chart में कुछ लेवेल्स दिए है, अगर कोई बड़ा सा fallout आये तो, यह लेवेल्स पर Investments एक लम्बी अवधि के लिए कर सकते हो.
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Techno- Funda Analysis prediction,
IRCTC share price target 2022
IRCTC ने FY22 में Revenue में 50%-60% बढ़ने की उम्मीद है और प्रॉफिट में 110%-130% बढ़ने की संभावना को देखते हुए, IRCTC share price target 2022 तक ₹950 से ₹1100 का प्राइस आते नजर आ रहा है।
IRCTC share price target 2023
IRCTC, अगर आनेवाले समय में महामारी का प्रभाव न दिखाई दे तो कंपनी के Fundamental data में एक अच्छा और बड़ा बदलाव आने की सम्भावना दिख रही है, जो IRCTC share price target 2023 तक शेयर के प्राइस को ₹1250 से ₹1425 पंहुचा सकता है, ऐसा नजर आ रहा है ।
IRCTC share price target 2025
IRCTC कंपनी, आनेवाले सालो में यानि 2025 तक, FY23 से FY25 तक EPS का ग्रोथ CAGR 50%-60% सालाना का रहेगा, ऐसा नजर आ रहा है. जो यह IRCTC share price target 2025 तक ₹2000 से₹2300 तक पंहुचा सकता है, एसा दिखाई दे रहा है ।
IRCTC share price target 2030
Tata Power, 2030 तक, कंपनी अपने Fundamental data में एक बड़ा बदलाव लेन की क्षमता रखती है और जिस तहर बिज़नस का विस्तरण हो रहा है वह देखते सालाना revenue और profit को बढ़ते नजर आ रहे है, जो IRCTC share price target 2030 तक, यह शेयर को ₹4500 से ₹6000 प्राइस तक पहुचता दिख रहा है ।
IRCTC share price target
2022 | पहला टारगेट ₹950 – दूसरा ₹1100 |
2023 | पहला टारगेट ₹1250 – दूसरा ₹1425 |
2025 | पहला टारगेट ₹2000 – दूसरा ₹2300 |
2030 | पहला टारगेट ₹4500– दूसरा ₹6000 |
मित्रो , हम IRCTC के Fundamental और Technical data में अगर कोई बड़ा बदलाव आएगा तो , हम उसे नए Post में Update अवश्य करेंगे।
FAQ
यह पढ़े > Tata Power share price ratget 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Vodafone Idea share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Yes bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यह पढ़े > Vaibhav Global Share price target 2022, 2025, 2030
यह पढ़े > Tata Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030
यदि आपको इस Article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई तरह का Doubt हो तो, आप नीचे हमे Comments में लिख सकते हैं ।
For Share Analysis Disclaimer > Please Click Here
Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.