प्यारे मित्रों, हिंदी Allकुछ Blog में आपका स्वागत है । इस Blog मे , आज का topic है – Financial Freedom in Hindi वित्तीय आजादी क्या है ? जिसको हिंदी में, वित्तीय आजादी कहते हैं ।
Financial freedom meaning in Hindi । वित्तीय आजादी क्या है ?
आसान शब्दों में कहें तो एक ऐसी स्थिति ,जहा आपको ,पैसा कमाने से मिलती है आजादी ,और पैसा खर्च करने में भी, मिलती है आजादी ।समझ लो कि, आपको कहीं ₹100,000 खर्च करना है, और आपको वहां ₹200,000 का खर्च आ जाए, तो भी वह खर्च, आप बिना कोई tension के कर सको, उसे कहते हैं Financial Freedom।
Financial Freedom यानि , वित्तीय आजादी, कैसे आएगी?।
सबसे पहले जानते है के,
Financial Freedom का, basic requirements क्या है?।
Financial Freedom, का पहला basic requirement है, आपकी savings । लोग, दो तरीखों के हिसाब से savings करते है ।
पहला है , Income – Expenses = Savings.
और दूसरा है , Income – Savings = Expenses.
ज्यादातर 95% लोग, पहले number के तरीखे के हिसाब से अपनी savings करते हैं। और सिर्फ 5% लोग, दुसरे तरीखे के हिसाब से savings करते हैं । Financial Freedom, को हासिल करने के लिए, सबसे best तरीखा है, वह दो नंबर का है, क्योंकि आपको income में से, पहले savings का fix हिस्सा निकालकर, बाकी की रकम में ,घर के खर्च या अन्य खर्चो को manage करना होता है ।
तो , Financial Freedom की पहली priority है , Fix regular Savings ।
Financial freedom या वितीय आज़ादी का, दूसरा requirements, क्या है ? ।
मित्रों,
आपने जो income में से जो fix regular savings की थी , उसको हमें अब, Passive Incomes में convert करना है ।
अब यहां फिर सवाल आता है कि, भाई ,
Passive incomes क्या है ? ।
Passive incomes, उस incomes को कहते हैं, जिसमें आपको कोई भी मेहनत नहीं करनी पड़ती, और बिना कुछ किए आपको incomes होती है ।
इसका अर्थ ये नहीं है के, बस आराम करो, पैसे आते रहेंगे !!!
Passive Incomes को generate करने के लिए , एक अच्छी Financial Planning बनानी पड़ती है, कुछ Better Systems बनाने पड़ते है, जो आसानी से नहीं बनते , उसके लिए काफी महेनत लगती है. जो, ज्यादातर लोग नहीं करते है.
अब हम , Passive incomes के तरीके बारे में बात करते है ।
Passive incomes बनाने के कोनसे तरीके हैं ?
अगर आप कोई भी risk नहीं लेना चाहते हो तो, आप BANK में इसे Fixed Deposit कर सकते हैं, जो करीबन 8% interest rate से सालाना returns देता है, यह एक passive income है।
अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी हो तो, उसके किराए से आने वाली income, भी एक passive income है ।
आप किसि की Company में, slipping partner बन के , उससे आने वाला income या प्रॉफिट , एक passive income है।
Mutual funds या शेयर बाज़ार मे Investments करके आनेवाला प्रॉफिट , भी एक passive income है , परन्तु इसमें काफी ज्यादा risk होता है, पर इसका rewards भी काफी अच्छा होता है।
आप किसी भी company में investment कर , उसके आनेवाला dividend, एक passive income है।
You tube, Website, Affiliate marketing, यह सब भी एक passive income का जरिया है।
मित्रों,
आपने उपर देखा , Low Risk से लेकर High Risk –Investments Zone को , जहा आप अपने Investments का चयन, आपके Risk Appetite के हिसाब से कर सकते हैं। यहाँ एक बात Notice करनी जैसी है की,
अगर आपका passive incomes का growth , Inflation Rate से ज्यादा होगा, तो ही आप अपने पैसो के, Value को maintain कर पाएंगे ,वरना वह devalue, होता रहेगा ।
उदाहरण के तोर पे , अगर मान लो के Inflation Rate – 10% सालाना है, और आपका passive incomes का Rate 8% है, तो आपका पैसा, 2% हर साल, devalue होता रहेगा।
तो , आपका INVESTMENTS ऐसा होना चाहिए, जिसका growth , चल रहे Inflation Rate से ज्यादा हो।
Rule 72 क्या है ?।
Rule 72 , apply करके, आप अपने investments का returns का, अंदाज़ लगा सकते है । Rule 72, यह बताता है कि, एक fix returns पर, आपका पैसा कब double होगा ।
इसके लिए आपको, 72 से अपने returns को, divide करना होगा, जो भी numbers मिलेंगे, उतने सालों में आपका पैसा double हो सकेगा. ।
उदाहरण के तोर पे, ।
बैंक के Fixed Deposit से मिलने वाला returns अगर 8% हो, तो
72 divide by 8, equals to 9 , यानि की आपका पैसा 9 साल में double होगा ।
अगर आप ने आपका investments , शेयर बाज़ार या Mutual fund में किया हो ,और returns 18% सालाना हो तो ।
72 divide by 18, equals to 4 , यानि की आपका पैसा 4 साल में double होगा ।
इस तहर, आप अपने investments के returns का अंदाजा Rule 72 से,मालूम कर सकते हो ।
यह पढ़े : 99% लोग अमीर नहीं बन पाते, क्यों?-You will never be Rich doing these things
यह Topic को , आप हमारी YouTube Channel : Hindiallkuchh पर भी देख सकते हो , जिसका Link निचे दिया है ।
आपने आज यहाँ क्या सिखा?
मित्रों,
यह था आजका, हमारा article, जो Financial Freedom, Passive Incomes, और Rule 72 के बारेमे था ।
हमारी हमेशा से यही कोशिश रहेगी की readers को Financial Ideas के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कर सके ।
यदि आपको इस article को लेकर कोई भी और जानकारी चाहिए हैं, या कोई doubt हो तो आप नीचे comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post, पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share करना मत भूलिए.
धन्यवाद
जय हिन्द ।

Our passion is for Finance, Stock market, Motivational, Vedic Astrology, Health care, and Yoga.